(जगदलपुर)दो कर्मयोगियों का मिलन, जनसेवा का प्रतिमान स्थापित करने का संकल्प

  • 18-Sep-25 01:56 AM

जगदलपुर,18 सितंबर (आरएनएस): दो कर्मयोगियों का मिलन, आत्मीय स्वागत और जनसेवा का प्रतिमान स्थापित करने का संकल्प। यह दृश्य है जगदलपुर सर्किट हाउस का, जहां ठहरीं पंडरिया क्षेत्र की भाजपा विधायक भावना बोहरा और जगदलपुर महापौर के बीच आत्मीय मुलाकात हुई।
विधायक भावना बोहरा एक समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जगदलपुर आई हैं। वे इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी, जबकि महापौर संजय पाण्डेय बतौर अतिथि शामिल होंगे। मेयर संजय पाण्डेय विधायक श्रीमती बोहरा से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने विधायक भावना बोहरा को महकते ताजे फूलों का सुंदर गुलदस्ता भेंटकर माई दंतेश्वरी की नगरी जगदलपुर में उनका आत्मीय अभिनंदन किया। भावना बोहरा ने भी संजय पाण्डेय को बुके भेंट किया। उल्लेखनीय है कि महापौर संजय पाण्डेय और विधायक भावना बोहरा की तासीर, कार्यशैली और जनता के प्रति समर्पण भावना एक जैसी हैं। भावना बोहरा जहां पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में एक समर्पित कर्मयोगिनी की तरह काम कर रही हैं, उसी तरह जगदलपुर में महापौर संजय पाण्डेय एक जागरूक कर्मयोगी की भूमिका निभा रहे हैं। उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा और सजग समर्पित महापौर संजय पाण्डेय पूरी निष्ठा के साथ जनसेवा कर रहे हैं। जब दो सेवाभावी जनप्रतिनिधि मिले, तो अनुभवों का आदान प्रदान भी हुआ।

0000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment