(जगदलपुर)नहीं सहेंगे गरबा में फूहड़ता

  • 21-Sep-25 02:19 AM

= गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं =
जगदलपुर।  21 सितबंर (आरएनएस )।  गरबा आयोजनों फूहड़ता के खिलाफ हिंदू संगठनों ने अभी से मोर्चा सम्हाल लिया है। इसे लेकर आज 21 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद, सक्षम तथा अन्य हिंदू संगठनों के साथ गरबा कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक सीताराम शिवालय में हुई।   
    बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मां के आराधना का गरबा कार्यक्रम पूर्णत: शालीनता व गरिमामय वातावरण में मां के द्वारा दुष्टों के संहार के बाद शक्ति उपासना के महापर्व को पूर्ण पवित्रता के साथ सुसंस्कृत ढंग से मनाया जाए। देवी आराधना के कार्यक्रम में कही से भी किसी भी प्रकार से अश्लीलता, फूहड़ता व कुकृत्य का प्रदर्शन न हो सनातन का अपमान हो। बैठक में निर्णय लिया गया गरबा कार्यक्रम में सनातनियों के अलावा किसी गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित रहेगा। वही कार्यक्रम का प्रारंभ देवी मां के आराधना व हनुमान चालीसा से होगा व समापन मां की आरती से होगा। बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता, योगेंद्र कौशिक, मुन्ना कोरी, अनिल अग्रवाल, विवेक शुक्ला, अंजनी कुमार शुक्ल, होमेश राठौड़, अजय सिंह, सक्षम संस्था से कुणाल वाही गरबा आयोजकों में लागू वाटिका, चंपावत, चौपाटी लॉन, गुप्ता फार्म के आयोजकों व रोटरी क्लब के आयोजक हम अकादमी के प्रिंसिपल आदि उपस्थि रहे। सभी ने गरबा कार्यक्रम शालीनता व गरिमामय वातावरण में सम्पन्न करने हेतु सहमति प्रदान की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment