(जगदलपुर)लोन के नाम पर 21 महिलाओं से 16.65 लाख की ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार

  • 23-Sep-25 03:56 AM

केशव सल्होत्रा=

(जगदलपुर,23 सितंबर (आरएनएस) ग्राम माड़पाल की अमृता बाज ने थाना नगरनार में शिकायत दर्ज कराई कि गांव की रश्मि नाग और पूर्णिमा सागर ने महिला समूह की 21 महिलाओं को 5-5 हजार रुपये देने का झांसा देकर बैंक से लोन निकलवाया और फिर उक्त राशि खुद हड़प ली। आरोप है कि दोनों ने लोन की रकम लौटाने का भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में न तो बैंक में किश्त जमा की गई, न ही महिलाओं को पैसे लौटाए गए। इस प्रकार कुल 16,65,000 रुपये की ठगी की गई।

पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

जांच के दौरान दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने ठगी की बात कबूल की। इसके बाद 23 सितंबर 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि जदुराम बघेल, महिला प्रधान आरक्षक पिलेश्वरी साहू, प्रधान आरक्षक रमेश पासवान और आरक्षक चंद्र कुमार कंवर की अहम भूमिका रही।

--




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment