(जगदलपुर)श्रद्धालुओं की मरहम पट्टी कर रही पुलिस

  • 25-Sep-25 10:40 AM

केशव सल्होत्रा =

जगदलपुर,25 सितंबर (आरएनएस):मां दंतेश्वरी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब बढ़ रही है। इस बीच यातायात के हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा जगदलपुर से दंतेश्वरी माता की दर्शन हेतु दंतेवाड़ा जा रहे,पद यात्री श्रद्धालुगण के सड़क सुरक्षा के साथ साथ ,लगातार चल रहे पद यात्रियों के पैर में छाले आ जाने से उन्हें पुलिस प्राथमिक उपचार के रूप में मरहम पट्टी बांध रही है। 

*हेलमेट की समझा रहे उपयोगिता *

इस दौरान काफी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट सर पर लगाने की जगह अपने वाहनों के पीछे बांधकर भी चल रहे हैं। ऐसे चालकों को भी समझाइश दी जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक संतोष जैन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जवान अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment