
(जगदलपुर) खड़े ट्रक से टकराई बस; दो की मौत, कई घायल
- 14-Jul-25 05:36 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर जिले में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना क्षेत्र के माजीसा पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस के चालक और महिला हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ जब बस के ड्राइवर को झपकी आ गई। इसी दौरान बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे बाहर निकालने के लिए कटर मशीन की मदद लेनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बस में उस वक्त 30 से अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...