(जगदलपुर) अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 400 वृद्धजनों का सम्मान, स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ

  • 01-Oct-25 12:40 PM

0 ऐसे कार्यक्रम बुजुर्गों के प्रति समाज की जिम्मेदारी दर्शाते हैं।
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष हरिस एस के निर्देशन में धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग और रेडक्रॉस सोसायटी ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 400 वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया।
समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती सुचिता लकड़ा ने कहा कि यह आयोजन वृद्धजनों के प्रति समाज की जिम्मेदारी को रेखांकित करता है और उनके अनुभवों को सम्मान देने का एक प्रयास है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि वृद्धजनों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया और आवश्यक सलाह प्रदान की गई।
समारोह में पार्षद श्रीमती बसंती समरथ, पूनम सिन्हा, रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष एलेक्जैंडर चेरियन सहित समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस सोसायटी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने वृद्धजनों के साथ संवाद किया और उनके जीवन के अनुभवों को सुनकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
वृद्धजनों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और समाज से अधिक सहयोग और सम्मान की अपेक्षा व्यक्त की। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का वादा किया।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment