(जगदलपुर) अंत्योदय स्वरोजगार योजना: एससी-एसटी वर्ग के छोटे उद्यमियों को मिलेगा अनुदान
- 14-Oct-25 03:51 AM
- 0
- 0
० 31 अक्टूबर तक करें आवेदन
जगदलपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम मर्यादित द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छोटे व्यवसायियों को सशक्त बनाने के लिए ÓÓअंत्योदय स्वरोजगार योजनाÓÓ और ÓÓआदिवासी स्वरोजगार (बैंक प्रवर्तित योजना)ÓÓ के तहत ऋण आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना उन सपनों को पंख लगाने का सुनहरा अवसर है, जो किराना दुकान से लेकर कुक्कुटपालन तक के छोटे-मोटे कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। निगम द्वारा स्वीकृत ऋण पर प्रत्येक हितग्राही को 10 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा, जो व्यवसाय की शुरुआत को और आसान बना देगा। योजना के तहत पात्र उम्मीदवारों को विभिन्न व्यवसायों जैसे कपड़ा दुकान, किराना स्टोर, बर्तन की दुकान, होटल, गैरेज, कुक्कुटपालन, फैंसी स्टोर, स्टेशनरी शॉप, सैलून एवं ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग सेंटर और बेकरी आदि के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध होगी। आवेदन जमा करने के बाद इन्हें संबंधित बैंक शाखाओं को भेजा जाएगा, जहां स्वीकृति के बाद वित्तीय सहायता मिल सकेगी। यह न केवल आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस योजना के तहत अधिकतम डेढ़ लाख रुपए वार्षिक आय वाले केवल अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 से 50 वर्ष आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आय प्रमाण पत्र पटवारी द्वारा सत्यापित होना चाहिए। इसके साथ ही जाति प्रमाण-पत्र (तहसीलदार या सरपंच द्वारा सत्यापित), निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, परिचय पत्र और राशन कार्ड की छायाप्रति भी प्रस्तुत करना होगा। योजना का उद्देश्य अंत्योदय परिवारों को मुख्यधारा से जोडऩा है, ताकि वे अपनी मेहनत से आत्मनिर्भर बन सकें। आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, जगदलपुर के कार्यालय से प्राप्त करें। कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष संख्या एफ 21, 22, 23 में संचालित है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है। आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवसों पर कार्यालयीन समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्राप्त तथा जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए तुरंत कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...