
(जगदलपुर) अपने दल से बिछड़ी दो महिला नक्सली गिरफ्तार
- 09-Jul-25 12:26 PM
- 0
- 0
0 कुतुल एलओएस में सक्रिय रही हैं नक्सली पारो हपका और सुनीता मंडावी
0 मुठभेड़ के बाद राह भटक गई थीं दोनों नक्सली
जगदलपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर संभाग की नारायणपुर जिला पुलिस ने दो सक्रिय महिला नक्सलियों को जंगल से गिरफ्तार किया है। पारो हपका और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी नाम वाली ये दोनों नक्सली कुतुल एलओएस में सक्रिय रही हैं।
नारायणपुर जिले में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार शुक्रवार को आईपीएस अक्षय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत कुतुल, नेलांगुर, पदमकोट, बेडमाकोटी से ब्रीफिंग के बाद माड़ डिवीजन अंतर्गत कोडतामरका, फरसबेडा, धुरबेडा व आसपास के क्षेत्र में संयुक्त नक्सल ऑपरेशन के लिये रवाना हुई थी। इस दौरान 6 जुलाई को लगभग तीन बजे पार्टी ग्राम कोड़तामरका-धुरबेडा के जंगल पहाड के पास पहुंची थी, तभी दो संदिग्ध महिलाएं बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगीं। डीआरजी टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकडा गया। दोनों महिलाओं से डीआरजी की महिला कमांडर द्वारा पूछताछ की गई। एक महिला ने अपना नाम पारो हपका पिता स्व. कोपा (उम्र 25 वर्ष) जाति मुरिया, निवासी घोटुम (घोटपाल), पंचायत बैल, थाना भैरमगढ़ एवं दूसरे महिला ने अपना नाम सुनीता उर्फ संगीता मंडावी पिता कुम्मा (उम्र 20 वर्ष) जाति- माडिय़ा, मिवासी मंडोड़ा, पंचायत पुरबेड़ा, थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर बताया। इसके साथ ही उन्होंने कुतुल एलओएस में नक्सली सतीश (एसजेडसीएम), दीपक (डीव्हीसी), सुखलाल जुर्री (डीव्हीसीएम), विमला, रनीता (एसजेडसीएम), पण्डी उर्फ दिनेश (एसीएम), वैश, सीमा, लिंगे उर्फ अंजू, मासे के साथ नक्सल सदस्य के रूप में कार्य करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि 25 जून को आदिंगपार धुरबेड़ा जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ होने पर हम लोगों के दो साथी सीमा एवं लिंगे उर्फ अंजू मारी गई और हम दोनों अपनी टीम से बिछड़ कर कोडतामरका के जंगल में रुक गई थी। दोनों महिला नक्सलियों की महिला कमांडर द्वारा तलाशी ली गई। तलाशी में पारो हपका के पास से 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक एक नग, बीजीएल बम छोटा दो नग एवं दूसरी नक्सली सुनीता उर्फ संगीता मंडावी के पास से एक झोला में टिफिन बम एक नग, डेटोनेटर एक नग व पेसिंल सेल 24 नग प्राप्त हुए। उक्त मामले में थाना कोहकामेटा में अपराध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ़्तारी के बाद न्यायालय ने दोनों महिला नक्सलियों को जेल भेज दिया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...