
(जगदलपुर) अवैध साल चिरान को लेकर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
- 29-Sep-25 01:26 AM
- 0
- 0
0 घरों से 51 नग साल चिरान बरामद की वन अमले ने
जगदलपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार तिवारी के निर्देशानुसार वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में वन विभाग लगातार अवैध अतिक्रमण, अवैध कटाई के खिलाफ एक्शन मोड में है और कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में विभाग की टीम ने भानपुरी परिक्षेत्र में एक घर से 51 नग साल चिरान जप्त की गई है।
वन विभाग को सूत्रों से पता चला था कि भानपुरी परिक्षेत्र के जामगांव सर्किल के ग्राम बोरीगांव में कुछ लोगों द्वारा राजकीय वृक्ष साल की अवैध कटाई कर घर में चिरान रखी है। जिस पर उप वनमंडलाधिकारी बस्तर आईपी बंजारे के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ. प्रीतेश पाण्डेय ने एक टीम का गठन किया। टीम ने कुलमन पिता सुकलो के घर से 0.76 घन मीटर 25 नग साल चिरान बरामद की। लकड़ी चिरान को घर की बाड़ी एवं खेत में छुपा रखा गया था फिर 28 सितंबर को कृषक बुधराम पिता गुड्डी के घर से 0.39घन मीटर 15 नग साल चिरान बरामद की गई। भारत पिता हिड़मा के घर से 0.213घन मीटर 11 नग साल चिरान पकड़ी गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत तहत कार्रवाई की गई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि आरक्षित वनखंड के कक्ष क्रमांक 1007 से साल की कटाई की गई है। इस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ प्रीतेश पाण्डेय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं चिरान अधिनियम के तरह प्राथमिकी दर्ज की। साथ ही ग्रामीणों से कहा गया कि वनों की अवैध कटाई और अतिक्रमण गैर कानूनी है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, डोमू राम नेताम, जयदेव मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, बुदरु राम कश्यप, परिसर रक्षक मुन्नी मौर्य, छेंदू राम हेमंत मौर्य, अरुण नाग, योगेश रामटेके, नृपेंद्र गौतम एवं वन चौकीदारों का सहयोग रहा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...