(जगदलपुर) एक ज्ञापन मां के नाम; मां हमारी नौकरी पक्की करवा दीजिए

  • 01-Oct-25 12:38 PM

0 प्रदेश के संविदा शिक्षक और कर्मचारी अब मातारानी की शरण में
0 दुर्गाजी को समर्पित किया 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
जगदलपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी अब मातारानी दुर्गाजी से अपनी नौकरी पक्की कराने और अन्य मांगों को पूरा करने की गुहार लगाने लगे हैं।
स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने नवरात्रि के पावन अवसर पर अपनी मांगों का ज्ञापन देवी मां के चरणों में समर्पित कर एक अनोखी पहल की है।


संघ ने इस अभियान को नाम दिया है – एक ज्ञापन मां के नाम।अष्टमी और नवमी के दिन प्रदेशभर के देवी मंदिरों में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से मां दुर्गा को अपनी नौ सूत्रीय मांगें अर्पित कीं और प्रदेश सरकार से इन्हें शीघ्र लागू कराने की अपील की।कार्यक्रम संघ के मार्गदर्शक व संरक्षक तापस राय, महिला उपाध्यक्ष हिमांगिनी पांडे के मार्गदर्शन तथा संयुक्त सचिव हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में संपन्न हुआ। संघ की प्रमुख 9 मांगें इस प्रकार हैं- शिक्षा विभाग में संविलियन एवं नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, चिकित्सा सुविधा एवं स्वास्थ्य बीमा, वार्षिक वेतनवृद्धि एवं सेवा सुरक्षा, महिला कर्मचारियों हेतु प्रसूति अवकाश व सुरक्षा प्रावधान, नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता, पदोन्नति का अधिकार और कार्यभार एवं दायित्व के अनुरूप उचित मानदेय। संघ ने कहा है कि आत्मानंद विद्यालयों के संविदा शिक्षक और कर्मचारी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन आज भी उन्हें स्थायित्व और सुरक्षा नहीं मिल पाई है। नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा से प्रार्थना की गई कि शासन-प्रशासन उनकी इन न्यायोचित मांगों पर संवेदनशील निर्णय ले। संघ के पदाधिकारियों ने भावुक अपील करते हुए कहा हमारी मांगें केवल सरकार को ही नहीं, बल्कि माता के चरणों में भी अर्पित हैं। 'एक ज्ञापन मां के नामÓ हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक है। अब न्याय और सम्मान की उम्मीद के साथ पूरा प्रदेश संघ के साथ खड़ा है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment