(जगदलपुर) एटीसी टावर पर लगे एयरटेल एंटीना को हटाया जाए,वार्डवासियों ने कहा सेहत के लिए नुकसानदायक

  • 13-Oct-25 01:57 AM

0 कलेक्टर,निगम आयुक्त एवं थाना प्रभारी से की गई लिखित शिकायत
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। अंबेडकर वार्ड के निवासियों ने अपने मोहल्ले में लगे एटीसी टावर पर लगे एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त एवं थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी है। वार्डवासियों का कहना है कि इस मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। वार्डवासियों ने राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा से मुलाकात कर टावर को हटाने की मांग की। राजस्व सभापति ने तुरंत इंडस टावर एवं एयरटेल कंपनी के प्रतिनिधियों से बात की और कहा कि मामले की रेडिएशन जांच कराई जाएगी तथा यह भी देखा जाएगा कि टावर वैध है या अवैध। उन्होंने कहा कि अगर जांच में गड़बड़ी पाई गई तो टावर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। निवासियों का कहना है कि टावर से निकलने वाले रेडिएशन के कारण आसपास के लोग अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और पक्षियों की मृत्यु तक हो रही है। यह एक गंभीर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा है, इसलिए टावर को हटाकर अन्य उपयुक्त स्थान पर लगाया जाना चाहिए। इस दौरान पार्षद कैलाश नाग,वशीम खान,जागे प्रशाद गुप्ता, अमित मेहरा, अनीता दूधी,गायत्री सोनी, शैल सोनी, अनीता, प्रेम मनी, वर्षा, संगीता, रंजना, सोनाली, मुक्ता, ललिता, मनीता सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे और टावर हटाने की मांग की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment