
(जगदलपुर) ऐतिहासिक मावली विदाई एक रस्म ही नहीं बल्कि सदियों पुरानी परंपरा का है निर्वहन
- 06-Oct-25 03:12 AM
- 0
- 0
0 मंगलवार को होगा बस्तर दशहरा का भव्य समापन
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व मंगलवार 7 अक्टूबर को अपने अंतिम और सबसे भावुक चरण में प्रवेश करेगा। इस दिन 75 दिनों तक चले इस महापर्व का समापन मावली विदाई की ऐतिहासिक रस्म के साथ होगा।
हज़ारों भक्तों की भीड़ मंगलवार को दंतेश्वरी मंदिर परिसर में उमडऩे की उम्मीद है, जहाँ से दंतेवाड़ा की आराध्य देवी माता मावली की डोली को ससम्मान विदा किया जाएगा। यह रस्म केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन है, जहाँ बस्तर राज परिवार के सदस्य और समस्त बस्तरवासी अपनी 'माई जीÓ को अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण देकर विदाई देंगे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...