(जगदलपुर) कैडेट्स को बताए स्वास्थ्य और बचाव के तरीके, यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ

  • 01-Oct-25 01:45 AM

0 यातायात सुरक्षा पर विशेष सत्र
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। 9 सीजी एनसीसी धरमपुरा द्वारा शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को स्वास्थ्य जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। यह शिविर कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कांडपाल के निर्देशन में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र ठाकुर ने सभी कैडेटों को संबोधित किया। डॉ. ठाकुर ने बस्तर में सबसे अधिक होने वाली बीमारियों—जैसे सिकल सेल, एनीमिया और मलेरिया—के लक्षण और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. ठाकुर ने कैडेट्स से कहा कि छोटी-छोटी सावधानी और सुरक्षा को अपनाते हुए हमें स्वयं को और अपने परिवार को स्वस्थ रखने के साथ-साथ समाज को भी स्वस्थ बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। इसके साथ ही कैडेट्स को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कांडपाल के निर्देशन में चल रहे इस शिविर में जिला बस्तर पुलिस के अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएसपी यातायात संतोषजैन, निरीक्षक मधुसूदन नाग, और सहा उप निरीक्षक सुदर्शन द्विवेदी अपने अन्य यातायात कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे। डीएसपी  संतोष जैन ने सभी एनसीसी कैडेटों को यातायात सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैडेट्स को स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जि़म्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। श्री जैन ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर ज़ोर देते हुए कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना स्वयं के साथ-साथ परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में नियमों का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम के दौरान सूबेदार मिथलेश द्विवेदी, कैप्टन राहुल सिंह ठाकुर, एनओ अभिलाष निषाद, पवन देवांगन, रितेश बघेल, स्मृति कश्यप एवं जीसीआई नूतन सिंह के साथ समस्त पीआई स्टाफ और एनसीसी के कैडेट उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य जागरूकता सत्र ने सभी कैडेटों को उनके व्यक्तिगत और सामाजिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी का महत्व समझाया।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment