
(जगदलपुर) क्विज प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह, जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में
- 05-Oct-25 12:16 PM
- 0
- 0
0 आम लोगों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है उद्देश्य।
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से लालबाग मैदान में आयोजित मेला स्थल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आयुष्मान भारत, वन धन योजना, मनरेगा, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाओं से संबंधित आकर्षक जानकारी प्रदर्शित की गई।
प्रदर्शनी स्थल में नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों और युवाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने शासन की योजनाओं से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। जनसंपर्क विभाग के उप संचालक कमल बघेल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में सरकारी योजनाओं के प्रति जानकारी और भागीदारी को बढ़ाना है, ताकि योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लोगों तक पहुँच सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...