
(जगदलपुर) गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम युवक की एंट्री पर विवाद, हिंदू संगठन ने कराया जयकारा*
- 29-Sep-25 04:02 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। जगदलपुर में नवरात्रि के दौरान एक गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम युवक की उपस्थिति को लेकर विवाद खड़ा हो गया। यह घटना शहर के *गणपति रिसॉर्ट* में हुई, जहां *रोटरी क्लब* द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जब *शाकिब नवाब* नामक युवक गरबा खेलने पहुंचा, तो *सनातन क्षेत्रीय मंच* के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद संगठन के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे और युवक को कार्यक्रम स्थल पर रोक लिया। प्तप्तप्त युवक से कराए धार्मिक कर्म हिंदू संगठन के सदस्यों ने युवक को *माता की मूर्ति के सामने दंडवत प्रणाम* करवाया, *तिलक लगाया, **प्रसाद खिलाया, और *Óजय माता दीÓ के जयकारे** लगवाए। इस पूरी घटना का *वीडियो भी रिकॉर्ड* किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्तप्तप्त गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर बहस तेज देशभर में नवरात्रि के गरबा आयोजनों में *गैर-हिंदू युवकों की एंट्री को लेकर रोक* लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई जगहों पर आयोजकों द्वारा *पहचान पत्र चेक करने की व्यवस्था* की गई है, जिससे आयोजनों का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है। प्तप्तप्त सांस्कृतिक आयोजन या पहचान की सियासत? जगदलपुर की यह घटना भी उसी बहस का हिस्सा बन गई है जहां धार्मिक आयोजनों में *धर्म और पहचान* को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एक ओर जहां आयोजकों का कहना है कि वे सांस्कृतिक शुद्धता बनाए रखना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर यह घटनाएं *धार्मिक सहिष्णुता* और *व्यक्तिगत स्वतंत्रता* पर सवाल खड़े कर रही हैं। प्तप्तप्त अब तक नहीं हुई कोई आधिकारिक शिकायत इस मामले को लेकर अब तक *कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई* है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद शहर में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...