(जगदलपुर) गुडिय़ा पदर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • 13-Oct-25 02:08 AM

जगदलपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर के पहुंच विहिन् ग्राम गुडिय़ा पदर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया जिसमें 56 लोगों का जांच एवं उपचार किया गया जिसमे 25 लोगों का बीपी एवं शुगर जांच, 07 लोगों का टीकाकरण, 05 लोग मोतियोंबिंद से पीडि़त, 20 लोगों का सिकलिन जाँच, 12 लोग सर्दी खांसी से पीडि़त तथा 10 लोगों का  बुखार जांच कर उपचार किया गया!एक कुपोषित बालक को एनआरसी रेफर किया गया ! बीएमओ डॉक्टर भंवर द्वारा क्षेत्रीय बोली में स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड तथा वय वंदन कार्ड  के बारे मे जानकारी दी गई! इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय  बसाक,टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी आर मैत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर के बीएमओ डॉक्टर राधेश्याम भंवर,  दमधर जी किरण चंद्राकर,नेत्र सहायक अधिकारी रयमन बघेल, स्टाफ नर्स  थलेश्वरी नाग, क्रिस्टीना बघेल, आरएचओ अमृत पॉल, कुमारी हिना कश्यप,  तथा मितानिन उपस्थित थे!




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment