
(जगदलपुर) गृह मंत्री अमित शाह के प्रवास को लेकर जगदलपुर में ट्रैफिक एडवायजरी जारी, 4 अक्टूबर को कई मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
- 03-Oct-25 05:55 AM
- 0
- 0
० केशव सल्होत्र=
जगदलपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जगदलपुर प्रवास के मद्देनजऱ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। यह एडवायजरी 4 अक्टूबर को प्रात: 07:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक प्रभावी रहेगी, जिसके तहत शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और बदलाव लागू रहेंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा, जबकि दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहन बोयघाट थाना के पीछे हाटकचोरा रोड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की ओर जा सकेंगे। लालबाग मार्ग आम जनता के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए विशिष्ट मार्ग निर्धारित किए गए हैं। मंच पर बैठने वाले अतिथि और मीडिया प्रतिनिधि स्टेट बैंक चौक, कोतवाली तिराहा, आईजीपी बंगला तिराहा होते हुए लालबाग ग्राउंड पहुंचेंगे। आम जनता को विभिन्न दिशाओं से आमागुड़ा चौक तक लाया जाएगा, जहां से कार्यक्रम स्थल तक उन्हें पैदल जाना होगा। सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त कई मार्गों पर समयबद्ध प्रतिबंध लागू रहेगा:
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: कुम्हारपारा चौक, शहीद पार्क, स्टेट बैंक चौक, गोलबाजार चौक, मिताली चौक, दंतेश्वरी मंदिर से स्व. बलीराम कश्यप चौक तक।
दोपहर 11:00 बजे से 4:00 बजे तक: सिरहासार भवन, बलीराम कश्यप चौक, सर्किट हाउस चौक, भंगाराम चौक, आईजीपी बंगला तिराहा, पुलिस ऑफिसर्स मेस तिराहा, लालबाग हाउसिंग बोर्ड तिराहा तक।
दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक: आईजीपी बंगला तिराहा से कोतवाली मार्ग, त्रिवेणी परिसर, पुलिस पेट्रोल पंप, झंकार टाकिज तिराहा और शहीद पार्क से कुम्हारपारा चौक तक।
इन प्रतिबंधित मार्गों के स्थान पर नागरिकों को चांदनी चौक से बोघघाट थाना के पीछे स्थित हाटकचोरा मार्ग के माध्यम से वैकल्पिक आवागमन करने की सलाह दी गई है। पांच क्रॉसिंग पॉइंट्स भी निर्धारित किए गए हैं- कुम्हारपारा चौक, जमाल मिल तिराहा, महावीर चौक, स्टेट बैंक चौक और भंगाराम चौक- जहां से सीमित समय में आवागमन की अनुमति रहेगी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से आवश्यकता पडऩे पर इन क्रॉसिंग पॉइंट्स को अस्थायी रूप से बंद भी किया जा सकता है।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और केवल निर्धारित मार्गों से ही आवाजाही करें, जिससे गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...