(जगदलपुर) चित्रकोट में वायरल हो रहा भाजपा प्रत्याशी का कथित ऑडियो

  • 25-Oct-23 01:56 AM

 

(अर्जुन झा)
जगदलपुर, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के चित्रकोट प्रत्याशी विनायक गोयल का एक कथित ऑडियो सामने आया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह कथित ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विनायक गोयल किसी गाड़ी वाले को अपशब्द कहते हुए कथित रूप से एक समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
इस कथित ऑडियो को लेकर चर्चा चल पड़ी है कि बस्तर सांसद के तौर पर आदिवासी नेता दीपक बैज ने मात्रात्मक त्रुटियों की वजह से आदिवासी समाज को मिलने वाले हितलाभ से वंचित आदिवासियों को उनका हक दिलाने संसद में जोरदार तरीके से आवाज उठाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर वंचित आदिवासियों को उनका अधिकार मिला। दूसरी ओर भाजपा के चित्रकोट प्रत्याशी का कथित ऑडियो सामने आया है जिसमें वे कथित तौर पर एक जाति के व्यक्ति के साथ अभद्रता करते हुए उसके समाज का अपमान कर रहे हैं। जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद से चुनावी मुकाबला है तब इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरुरत है। पहले भी भाजपा को ऐसी गलती भारी पड़ चुकी हैं। पूरी छानबीन और सोच समझकर ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहिए, जो पार्टी के लिए मुसीबत न बनें।
वैसे इस कथित ऑडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिस तेजी से यह वायरल हो रहा है, उससे चुनावी माहौल गरमा गया है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment