(जगदलपुर) छठ पूजा की व्यवस्थाओं में जुटे महापौर संजय पाण्डेय

  • 07-Oct-25 02:33 AM

0 श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष शुरू कराया सफाई अभियान
0 गंगामुंडा तालाब में शुरू हुआ सफाई अभियान
जगदलपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी छठ महापर्व के मद्देनजऱ महापौर के संजय पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा शहर के गंगामुंडा तालाब परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार से गंगामुंडा तालाब परिसर में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान तालाब के किनारे स्थित शिव मंदिर एवं आसपास के पूरे क्षेत्र की सफाई कर परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की पहल की गई है। सफाई दल ने तालाब के चारों ओर सीढिय़ों, घाट क्षेत्र, जलकुंभी हटाने के साथ-साथ परिसर में स्थित शिव मंदिर और आसपास के पूरे क्षेत्र की सफाई कर परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक रूप देने का कार्य प्रारंभ किया। गंगामुंडा तालाब में वीड हार्वेस्टिंग मशीन को उतारकर तालाब की सफाई की जा रही है।निगम का उद्देश्य है कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो और वे स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।महापौर संजय पाण्डे ने कहा छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता दोनों का प्रतीक है। हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगामुंडा तालाब में पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। निगम द्वारा सफाई के साथ-साथ अन्य सुविधाओं जैसे प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। 5 सफाई दरोगा की निगरानी में कुल 11 घाटों की सफाई की जाएगी। दलपत सागर के घाट एवं महादेव घाट की भी सफ़ाई की योजना निगम ने बनाया है ।उन्होंने कहा मैं शहरवासियों से अपील करता हूँ कि वे भी शहर को स्वच्छ बनाने स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा विशेष सफाई योजना बनाई गई है। गंगामुंडा तालाब के साथ-साथ अन्य प्रमुख तालाबों और घाटों पर भी सफाई कार्य किया जाएगा। हमारी टीम अगले कुछ दिनों तक लगातार निगरानी एवं सफाई कार्य करती रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मण झा ने बताया नगर निगम की यह पहल शहरवासियों और श्रद्धालुओं के लिए न केवल स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगी, बल्कि छठ महापर्व को और भी पावन और सुगम बनाएगी। इस अवसर पर महापौर संजय पांडे के साथ एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, श्वेता बघेल, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, ईई गोपाल भारद्वाज, हेमंत श्रीवास, विमल पांडे, दामोदर कुमार सहित नगर निगम का पूरा अमला मौजूद रहा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment