(जगदलपुर) छठ पूजा के लिए विशेष इंतजाम कराए महापौर संजय पांडे ने
- 27-Oct-25 03:16 AM
- 0
- 0
0 रजत जयंती अवसर पर विशेष स्वच्छता पखवाड़ा
0 गंगा मुंडा तालाब के 11 घाटों की सफाई जारी
जगदलपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के अवसर पर नगर निगम जगदलपुर द्वारा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गंगा मुंडा तालाब के 11 घाटों की सफाई का कार्य लगातार किया जा रहा है। यह अभियान पिछले एक महीने से चल रहा है। छठ महापर्व के दौरान भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के लिए सबसे अधिक श्रद्धालु गंगा मुंडा तालाब पहुंचते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम प्रशासन ने घाटों की सफाई और समतलीकरण पर विशेष ध्यान दिया है।
महापौर संजय पांडे ने बताया कि गंगा मुंडा तालाब को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। जगदलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए हमारे स्वच्छता एम्बेसडर, पार्षद गण और नागरिकगण मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। लगभग 100 लोग प्रतिदिन इस अभियान में जुटे हुए हैं।उन्होंने नागरिकों से अपील की कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें, कचरा गाड़ी आने पर ही निर्धारित डस्टबिन में डालें। नालियों या सड़कों पर कचरा न फेंके, जिससे हमारा जगदलपुर शहर कचरा मुक्त सके। इस सफाई अभियान में नगर निगम के एमआईसी सदस्य, पार्षद गण, स्वच्छता एंबेसडर सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। साथ ही दलपत सागर और महादेव घाट की भी सफाई नगर निगम द्वारा की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

