
(जगदलपुर) छोटे देवड़ा में क्रिकेट का खुमार
- 12-Oct-25 12:34 PM
- 0
- 0
जगदलपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा में नवयुवक मंडल के तत्वावधान में लगातार 25वें वर्ष पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ सरपंच संतोष कुमार कश्यप, समदू राम कश्यप, उप सरपंच राहुल सोनवानी ने किया।
उदघाटन मैच सोनपुर और भाटपाल के मध्य खेला गया। भाटपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में टीके और लखेश्वर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भाटपाल टीम के एक तरफ से विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ खगेश्वर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर डटे रहे। इसके बावजूद भाटपाल की टीम मैच नहीं जीता पाई। सिर्फ चार रनों से भाटपाल को हार का सामना करना पड़ा। अच्छे प्रदर्शन के लिए सोनपुर के लखेश्वर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस दौरान नवयुवक मंडल अध्यक्ष नारायण भारती मदनलाल, कुलेश साहू, लछिमनाथ कश्यप, रूसब, बंटू, कैलाश, मोगरा, कतकुड़ी, विनोद, घासीराम लखेराम और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...