
(जगदलपुर) जगदलपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, 24 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार
- 06-Oct-25 03:42 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के पुराने तहसील कार्यालय परिसर में शनिवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 24 घंटे के भीतर ही सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र की इस वारदात के सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल यादव समेत तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। राजीव गांधी वार्ड के निवासी करण बघेल के रूप में हुई मृतक की पहचान। पुलिस की गहन जांच में यह खुलासा हुआ कि मृतक करण ने एक महिला पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से आक्रोशित होकर राहुल यादव और उसके नाबालिग साथियों ने उस पर हमला कर दिया। झगड़े के दौरान, हमलावरों ने चाकू और डंडे से बेरहमी से वार कर करण बघेल की जान ले ली। रविवार सुबह पुराने तहसील कार्यालय परिसर में खून से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, लकड़ी का डंडा, दो मोबाइल फोन, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा भी जब्त कर ली है। मुख्य आरोपी राहुल यादव और तीनों नाबालिगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...