
(जगदलपुर) जगदलपुर में -1स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान
- 28-Sep-25 01:28 AM
- 0
- 0
० पोषण और स्वच्छता पर छात्राओं को मार्गदर्शन
जगदलपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार 27 सितम्बर को जगदलपुर शहर के विभिन्न स्कूलों में अन्नपूर्णा पोषण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अध्ययनरत छात्राओं को पोषण और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम शहर के 10 मिडिल और हाई स्कूल, 4 हायर सेकंडरी स्कूल और एकलव्य स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य पर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सकों की टीम ने बालिकाओं को पोषण आहार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी, जिससे उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायता मिल सके। कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा व्यक्तिगत एवं माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता सत्र रहा। चिकित्सकों ने छात्राओं को स्वच्छ रहने के सही तरीके बताए, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ?इस अवसर पर, सभी स्कूलों की प्रधान अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई, जिससे वे स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सकें। जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से आम जनता को इस महत्वपूर्ण अभियान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। ?Óस्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓ अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य और शिक्षा के संयोजन से किशोरियों को सशक्त बनाना है, जिससे वे न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का भविष्य भी स्वस्थ और उज्जवल बना सकें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...