
(जगदलपुर) जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर मुक्ति मोर्चा प्रमुख नवनीत चांद ने की बाल संस्था फुटबाल क्लब नयामुंडा की सराहना
- 29-Sep-25 12:33 PM
- 0
- 0
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। नयामुंडा में आयोजित 7 साइट फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर मुक्ति मोर्चा प्रमुख नवनीत चांद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और आयोजन समिति को उनके बेहतर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। नवनीत चांद ने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रहना चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि बाल संस्था फुटबॉल क्लब नयामुंडा ने एक उत्कृष्ट आयोजन किया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में विभिन्न अतिथि और फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे जिन्होंने इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। नवनीत चांद ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समुदाय के बीच एकता और सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर नवनीत चांद ने आयोजन समिति को भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को करने का आग्रह किया, जिससे नयामुंडा और आसपास के क्षेत्रों में खेल की भावना को बढ़ावा मिल सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...