
(जगदलपुर) जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य ने स्वदेशी मेला में लगे स्टालों का अवलोकन किया
- 08-Oct-25 02:36 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप एवं जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी मेला में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और विभिन्न उत्पादों की जानकारी लेकर खरीदारी की। शिक्षा विभाग बस्तर विकास खंड के माध्यमिक शाला छेपड़ापारा मावलीगुड़ा के स्मार्ट सीटी मॉडल का अवलोकन जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप एवं जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने शिक्षा विभाग के बस्तर विकास खंड के माध्यमिक शाला छेपड़ापारा मावलीगुड़ा द्वारा लगाए गए स्मार्ट सीटी मॉडल का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यार्थी जयप्रकाश कश्यप ने स्मार्ट सीटी मॉडल की विस्तृत जानकारी दी।
जयप्रकाश के स्मार्ट सीटी मॉडल की सराहना
जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप एवं जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप ने जयप्रकाश के द्वारा बनाए गए स्मार्ट सीटी मॉडल की सराहना की। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश का यह प्रयास सराहनीय है और इससे भविष्य में शहर की कचरा संग्रहण व स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के नवाचारी प्रयासों से ही हमारा देश आगे बढ़ सकता है।स्मार्ट सीटी मॉडल में स्मार्ट डस्टबिन एवं सोलर पैनल बनाया गया है, जो कि कचरे के संग्रहण की डिजिटल तरीके से जानकारी देगा। यह मॉडल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और भी प्रभावी बनाने में मदद करेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप, कमलेश भारती, सुरेश कश्यप, मनोज कुमार ठाकुर, बीआरसी अजम्बर कोर्राम,माशा छेपड़ापारा मावलीगुड़ा की शिक्षिका कामेश्वरी कश्यप और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने स्वदेशी मेला के आयोजन की सराहना की।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...