
(जगदलपुर) जिला परियोजना समन्वयक ने किया लोहंडीगुड़ा और बस्तर विकास खंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण
- 18-Jul-25 01:29 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए बस्तर जिले के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) अखिलेश मिश्रा ने लोहंडीगुड़ा में संकुल केंद्र बेलर व संकुल केंद्र टाकरागुड़ा और बस्तर विकासखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, पाठ्य पुस्तकों और अन्य शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की गहनता से जांच की।
निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने बेसलाइन मूल्यांकन की तैयारी और एफएलएन किट के उपयोग के साथ-साथ अभ्यास पुस्तिकाओं की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और लर्निंग आउटकम के आधार पर ही अध्यापन कार्य करें। इसके अतिरिक्त, विनोबा ऐप में नियमित उपस्थिति एंट्री, एफएलएन किट और अभ्यास पुस्तिकाओं का प्रभावी उपयोग, तथा सभी शिक्षकों में लर्निंग आउटकम की समझ विकसित करने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने बेसलाइन मूल्यांकन के लिए छात्रों की तैयारी और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ऑनलाइन एंट्री को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के बाद, अखिलेश मिश्रा ने खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक और सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में शिक्षा विभाग की प्रगति की समीक्षा की गई और शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, विकासखंड के सभी स्कूलों के सुचारु संचालन, और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विकासखंड स्तर पर एक टीम बनाकर औचक निरीक्षण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...