
(जगदलपुर) जिला शिक्षा अधिकारी बघेल सुदूर गांवों की शालाओं में दे रहे दबिश
- 08-Jul-25 09:49 AM
- 0
- 0
0 डीईओ बघेल शालाओं का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी
जगदलपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर के जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद से ही कलेक्टर हरिस एस. और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के निर्देशानुसार मिशन एजुकेशन पर निकल पड़े हैं। डीईओ श्री बघेल सुदूर गांवों की भी शालाओं में भी लगातार दबिश दे रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल शुरू से ही बस्तर जिले में शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन भी इस दिशा गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन दोनों शीर्ष अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीईओ श्री बघेल बस्तर जिले में शिक्षा की नई क्रांति लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वे कभी भी किसी भी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं और कमियों को दूर करने एवं जरूरतें पूरी करने का प्रयास भी करते हैं। इसी कड़ी में बीआर बघेल ने गत दिवस हायर सेकंडरी स्कूल चपका एवं माध्यमिक शाला चपका का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने क्लास रूम में जाकर बच्चों का ज्ञान कौशल परखा और उन्हें पढ़ाया भी। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने पाठ्य पुस्तक व सायकल वितरण की जानकारी ली, शिक्षक शिक्षिकाओं की नियमित उपस्थिति का आंकलन किया। उन्होंने शिक्षकों को नियत समय पर स्कूल पहुंचने और तय समय से पहले स्कूल बंद न करने की हिदायत दी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...