(जगदलपुर) जीएसटी राहत पर जश्न, आतिशबाजी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व किरण देव का हुआ आत्मीय अभिनंदन

  • 23-Sep-25 02:26 AM

० व्यापारीगणों संग विधायक किरण देव ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी, पीएम मोदी के फैसले पर गूंजा गोलबाजार चौक
० जीएसटी दरों में कमी से आमजन को मिलेगी राहत - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव
जगदलपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। गोलबाजार चौक में मंगलवार शाम को जगदलपुर के व्यापारीगणों ने जीएसटी 2.0 दरों में कमी कर आमजनों को बड़ी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव का आतिशबाजी और मिठाई वितरण कर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष  किरण देव एवं व्यापारीगणों ने गोलबाजार रोड स्थित दुकानदारों और आम नागरिकों को लड्डू खिलाकर खुशी साझा की। पूरा चौक देशभक्ति और उत्साह के नारों से गूंज उठा एवं उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष  वेदप्रकाश पांडे, अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, रूपसिंह मंडावी, रजनीश पानीग्राही, शशि रथ, विवेक जैन, प्रकाश झा, अनूप जैन, नीरज मिश्रा, अविनाश गौतम, राजेन्द्र बाजपेई, राजपाल कसेर सहित भाजपा पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment