
(जगदलपुर) जेटीए की लॉन टेनिस स्पर्धा में हुए रोमांचक मुकाबले
- 06-Oct-25 12:19 PM
- 0
- 0
0 बुजुर्ग खिलाडिय़ों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
जगदलपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन जगदलपुर द्वारा मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 2 से 5 अक्टूबर तक स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम के लॉन टेनिस कोर्ट में किया गया। इसमें अंडर-10, अंडर-12 बालक- बालिका, अंडर-17 वर्ग के सिंगल्स एवं डबल्स के रोमांचक मुकाबले हुए।पुरुष वर्ग एवं पुरुष सीनियर्स के मुकाबले भी देखने लायक रहे।
संभाग स्तरीय इस टूर्नामेंट में बस्तर संभाग एवं ष्ठक्रष्ठह्र जगदलपुर समेत कुल 64 खिलाडियों ने भाग लिया। अंतिम दिन सभी वर्गों के क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल तथा फाइनल के कुछ मुकाबले खेले गए। अंडर- 12 वर्ग के फाइनल मुकाबले में आद्रिका शर्मा ने आनंदिता शुक्ला को 7-2 से हराया। मेंस सिंगल वर्ग में हरदीप गैदू एवं मनीष बड़वानी के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुआ। मनीष बड़वानी ने हरदीप गैदू को 7-2 से हराया। वहीं इसी वर्ग से दूसरे क्वार्टर फाइनल में कुणाल चालीसगांवकर ने प्रतिद्वंद्वी केएल आजाद को 7-2 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में मयंक पठारिया ने जोगेंद्र पाल सिंह को 7-3 मात दिया वहीं कुणाल चालीसगांवकर ने मनीष बड़वानी को 8-3 से हराया।मेंस डबल्स मुकाबले में जोगेंद्र पाल एवं थॉमस फिलिप की जोड़ी ने मुकेश बड़वानी एवं राहुल सिंह की जोड़ी को 8-1 से हराया।समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद महेश कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, महापौर संजय पांडे अतिथि थे। उन्होंने खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर केएल आजाद, सचिव थॉमस फिलिप, उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज बस्तरिया तथा संरक्षक हरदीप सिंह गैदू द्वारा सफल आयोजन एवं फाइनल के लिए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...