
(जगदलपुर) जेडी ने किया स्कूल का निरीक्षण
- 06-Oct-25 01:34 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे आकस्मिक निरीक्षण पर माध्यमिक शाला नवीन कंगोली एसएएफ पहुंचे। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता, खंड स्त्रोत समन्वयक राजेंद्र ठाकुर एवं मुख्यमंत्री गुणवत्ता अंकेक्षण के नोडल अधिकारी शरद श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
संयुक्त संचालक पांडे ने कक्षा में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा। उन्हें मध्यान्ह भोजन बहुत ही स्वादिष्ट एवं रुचिकर लगा। भोजन में दाल, भात, बैंगन की सब्जी, अचार, पापड़ सभी कुछ थे। पांडे ने कक्षा सातवीं में बच्चों के साथ बैठकर इतिहास विषय के शिक्षिका द्वारा अध्यापन को देखा। शिक्षिका करुणा राजपूत एवं शिक्षक जलेश्वर निर्मलकर की डेली डायरी की काफी सराहना की और वैरी गुड माक्र्स दिए। प्रधान पाठक सत्यनारायण वाडेकर एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को साधुवाद दिया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...