(जगदलपुर) झारउमर के आश्रित ग्राम मेटावाड़ा में गंगादेई माता मंदिर में भंडारा का आयोजन

  • 29-Sep-25 01:51 AM

जगदलपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत झारउमर के आश्रित ग्राम मेटावाड़ा में गंगादेई माता मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता से भंडारे का आयोजन किया गया।
आयोजन में जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 से जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप एवं क्षेत्र क्रमांक 16 से दयमंती बंशी कश्यप विशेष रूप से शामिल हुईं। कार्यक्रम में माता मंदिर के पुजारी हेमनाथ, उप सरपंच फतेहबहादुर सिंह, शंकर पटेल, सुन्दर कश्यप, सम्पत कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
भंडारे में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पूरा वातावरण धार्मिक भक्ति और सामाजिक एकता से सराबोर रहा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment