(जगदलपुर) झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से अधेड़ की मौत, परिजनों का हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

  • 29-Sep-25 07:03 AM


जगदलपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बाला राम बंजारे को टॉन्सिल की सामान्य परेशानी थी, जिसके इलाज के लिए वह निखिल सिकदार नामक बिना लाइसेंस वाले तथाकथित डॉक्टर के पास गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद बंजारे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निखिल सिकदार को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया है कि उसके पास इलाज करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी कई बार इस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायतें की थीं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा या फिर मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा। यह घटना इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लापरवाही और झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती संख्या पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment