
(जगदलपुर) तोकापाल में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- 30-Sep-25 02:47 AM
- 0
- 0
0-123 महिलाओं को मिला लाभ
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में सोमवार को एक विशेष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और शारीरिक स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया, जिससे परिवार और समाज में महिलाओं तथा युवाओं को स्वस्थ रखने में मदद मिल सके।
शिविर में कुल 123 हितग्राहियों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराई गईं।
शिविर में 43 महिलाओं की उच्च रक्तचाप जांच की गई, जिनमें से 4 में उच्च रक्तचाप पाया गया। इसके साथ ही 16 महिलाओं की मधुमेह जांच हुई, जिनमें से 4 में उच्च मधुमेह के लक्षण मिले। यहां 21 महिलाओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। टीबी की जांच में 6 संदिग्ध मामले सामने आए। सिकलसेल जांच को 9 जांचें की गई, जिनमें 1 संदिग्ध मामला पाया गया। 32 अन्य बीमारियों की जांच की गई और आवश्यक सेवाएं प्रदान की गईं।
यह शिविर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ साव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में मेडिकल कॉलेज से आए चिकित्सकों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल के डॉ. नीरज सेठिया, डॉ. मनीषा जांगिड़, अलका ध्रुव, शिवनारायण पांडे, जे.एल. भारद्वाज, मोहन कश्यप, बलराम प्रसाद पांडे, आदिलक्ष्मी राव, डॉलिया पॉल, नितिशा जोन्हा, हेमकुमारी तथा विकासखंड के मितानिनों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...