(जगदलपुर) धरना देकर कांग्रेस ने कलेक्टर से मांगा उचित व्यवस्थापन,संजय गांधी वार्डवासियों के लिए

  • 16-Oct-25 08:22 AM

 0 पूर्व विधायक ने कहा त्योहार से पहले परेशान नहीं किया जाना था।
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को संजय गांधी वार्ड के प्रभावित परिवारों ने यहाँ धरना दिया। इसके बाद सौंपे गए ज्ञापन में कलेक्टर एम हरीश से उचित व्यवस्थापन की मांग की गई। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कलेक्टर से कहा कि त्योहारी सीजन से पूर्व प्रभावितों को परेशान नहीं किया जाना था। इस मामले में निगम प्रशासन व रेलवे ने निष्ठुरता का परिचय दिया है। पूर्व विधायक ने प्रभावित परिवारों को आवासीय सुविधा यथाशीघ्र देने की मांग की। इस दौरान श्री जैन के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, वार्ड पार्षद कोमल सेना, पार्षद सूर्या पानी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजेश चौधरी, पार्षद लोकेश चौधरी, राकेश मौर्य, विक्रम डांगी, शंकर राव,जोष्टिन भवानी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, मनप्रीत कौर डांगी, ललिता राव, एस नीला ,परमजीत जसवाल,निर्मल लोढ़ा, कमलेश पाठक, एम ज्योति राव, साइमा अशरफ सहित प्रभावित परिवारों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कलेक्टर ने ज्ञापन लेने के बाद  उचित मानवीय पहल उठाने की बात कही।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment