
(जगदलपुर) नवरात्रि पर दंतेवाड़ा पदयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की माँग
- 24-Sep-25 01:36 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। नवरात्रि के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी बस्तर संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ पड़ोसी उड़ीसा राज्य से भी भारी संख्या में श्रद्धालु माँ दंतेश्वरी के दर्शन के लिए जगदलपुर से दंतेवाड़ा तक पदयात्रा कर रहे हैं। यह परंपरा गहरी धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत प्रतीक है। दर्शन के बाद वापसी के समय सबसे बड़ी समस्या परिवहन की होती है। दंतेवाड़ा से जगदलपुर लौटने के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं रहतीं। भारी भीड़ के कारण टैक्सियों में यात्रियों को ठूंसकर ले जाया जाता है, जिससे असुविधा और सुरक्षा दोनों को लेकर चिंता बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए आंध्र समाज के अध्यक्ष यम. जयंत नायडू ने राज्य सरकार और रेलवे विभाग से नवरात्रि के दौरान जगदलपुर–दंतेवाड़ा के बीच विशेष ट्रेन चलाने की अपील की है, ताकि बस्तर संभाग और उड़ीसा से आने वाले हजारों पदयात्रियों को सुरक्षित और सहज यात्रा का लाभ मिल सके। आंध्र समाज के सचिव यशवर्धन राव ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि विशेष ट्रेन की व्यवस्था होने से न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि नवरात्रि पर्व की गरिमा और माँ दंतेश्वरी के प्रति आस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही आंध्र समाज के प्रमुख सलाहकार के. सुब्बा राव ने भी इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम नवरात्रि के अवसर पर हजारों भक्तों को राहत देगा और माँ दंतेश्वरी के प्रति श्रद्धा को और मजबूत करेगा। स्थानीय श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन और रेलवे विभाग समय रहते सकारात्मक कदम उठाएँगे, जिससे माँ दंतेश्वरी के दर्शन का यह पावन पर्व सुचारु व सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...