
(जगदलपुर) नशे के सौदागरों पर बस्तर पुलिस की नकेल
- 15-Oct-25 02:30 AM
- 0
- 0
0 नशीली टेबलेट बेचने वाले तीन लोगों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
जगदलपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे तीन आरोपी को थाना बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट पुलिस को 13 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति माडिय़ा चौक कुम्हार पारा जगदलपुर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर तीनों आरोपी संतोष पटनायक पिता स्व चिरंजीव निवासी नया पारा जगदलपुर, गिरजा शंकर सेठिया पिता हरिदास सेठिया निवासी ग्राम आसना छेपड़ा गुड़ा पारा और भरत लाल यादव पिता स्व. मोहन यादव निवासी ग्राम बस्तर बाजार पारा को पकड़ा। उनके कब्जे से 1350 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्पराजोलम बरामद की गई। इन टेबलेट्स की कीमती 3258 रूपए बताई गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। आरोपियों को पकडऩे में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी व लोकेश्वर नाग,
सहायक उप निरीक्षक सतीश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव, आरक्षक होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो, युवराज, थानेंद्र सिन्हा, विजय तिर्की, अजीत सरकार ने अहम भूमिका निभाई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...