
(जगदलपुर) नानगुर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ केम्प का आयोजन
- 29-Sep-25 01:47 AM
- 0
- 0
= केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक के मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राधेश्याम भंवर के निर्देश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नॉनगुर में स्वस्थ नारी स्वास्थ्य परिवार अभियान के तहत आज के थीम स्वस्थ मा दिवस के अंतर्गत नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर में किया गया जिसमें बुजुर्ग, गर्भवती माता एवं अन्य उच्च जोखिम वाली माताओ का बीपी जांच, शुगर जांच, एचआईवी जांच, सिकलिन जांच एवं नेत्र जांच ,आयुष्मान कार्ड व वय वंदन कार्ड बनाया गया एवं औषधि का वितरण किया गया ।जिसमें गर्भवती महिला 25,बुखार के 11,नेत्र जांच तथा चश्मा वितरण51,बीपी शुगर जांच 130,तथा 122 अन्य लोगों का जांच एवं उपचार तथा 07 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस शिविर में 262 लोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगूर के बीएमओ डॉ राधेश्याम भंवर,डॉ टी एस नाग ,डॉ ए के जान , बीपीएम श्रीमती शकुंतला जांघेल, बी ई टी ओ श्रीमती सुनैना सेटे,मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से डॉक्टर उमेद खान ,डॉ श्रेया अग्रवाल,डॉ इंदु नेताम ,डॉ यशार्थ महापात्र, डॉ गीतांजलि नेताम,डॉ रचना कौड़े श्रीमती रीना जोगी , श्रीमती फुलमनी भूषनम, फार्मासिस्ट किरण साहू ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेश मरकाम ,सुपरवाइजर शिव भंडारी ,श्रीमती तुलावती नागेश, महेश कश्यप, श्री रैमन बघेल ,श्रीमती अनीता मरकाम, सी एच ओ काजल झा, अलीशा जायल श्रीमती बिमला कश्यप ,श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव,लैब टेक्नीशियन सैयद शाहिस्ता खान,नीरा नेताम,हर्षिता नेताम श्री डमरू नायक, गणेश नाग, जयदेव नाग ,स्टाफ नर्स जयंती नेताम, क्रिस्टीना बघेल तुलसी देवांगन , लखमू नाग ,उमेश सेठिया एवं क्षेत्र के समस्त मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन सांसद प्रतिनिधि श्री पप्पू चालाकी जी के उद्बोधन से हुआ एवं बीएमओ नानगुर द्वारा आभार प्रकट किया गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...