(धमतरी) दीपावली पर्व पर शासन कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान के निर्देश
- 16-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
0 बस्तर की वादियां ही नहीं, यहां के जंगलों में रहने वाले लोग भी हैं बेहद खूबसूरत
0 बिना बाहरी श्रृंगार के भी दमकता है लोगों का चेहरा
= अर्जुन झा =
जगदलपुर। न ब्यूटी पार्लर, न क्रीम पावडर और न कोई बाहरी श्रृंगार, फिर भी अनुपम और बेमिसाल है बस्तरिहा सौंदर्य। बस्तर की वादियां जितनी दिलकश और खूबसूरत हैं, उससे कहीं ज्यादा सुंदर है बस्तरिहा नारी का सौंदर्य। ऐसे अनुपम सौंदर्य को देख मन श्रद्धा से ओतप्रोत हो जाता है। इन दिनों बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर दशहरा की धूम मची हुई है। देश विदेश के हजारों सैलानी जगदलपुर पहुंचे हैं। साथ ही संभाग के सातों जिलों के सुदूर वनांचलों में रहने वाली युवतियां, महिलाएं, युवक, बड़े बुजुर्ग और बच्चे भी बड़ी संख्या में यहां आए हुए हैं। वनांचलों की युवतियां यहां अपने सौंदर्य की अनुपम छटा बिखेर रही हैं। चेहरों पर मासूमियत, आंखों में शहर की चकाचौंध को लेकर जिज्ञासा और बदन पर लिपटे पारंपरिक एवं आधुनिक वस्त्रों का संगम बस्तर की सुंदर तस्वीर पेश करते नजर आते हैं। हजारों के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग करने और नामी गिरामी ब्यूटीसियंस की मदद से कृत्रिम सुंदरता धारण कर कैटवॉक करने वाली महानगरीय बालाओं के सौंदर्य को मात देती नजर आती है हमारे बस्तर की बेटियों की अकृत्रिम सुंदरता। बिल्कुल भी बनावटी श्रृंगार नहीं, ब्यूटी पार्लर जाना तो दूर की बात, चेहरे पर क्रीम पावडर तक का नामों निशान नहीं, फिर भी सी सुंदरता! लगता है प्रकृति ने यहां के जल, थल, जंगल और आम जीवन पर अपनी पूरी नेमत न्योछावर कर दी है। सामान्य सडिय़ां पहनी और गले में मनकों की माला डाली, नाक में छोटी सी नथ या फुल्ली व हाथों में स्टील की कंगन पहनी युवतियां बड़े बड़े मंचों पर कैटवॉक करने वाली शहरी बालाओं की सुंदरता को धूल चटाती नजर आती हैं। वहीं युवक पेंट शर्ट के साथ जैकेट पहनकर कुछ शहरी अंदाज में जरूर नजर आते हैं, मगर गांव की छाप से वे मुक्त नहीं हुए हैं। बस्तर का यह सौंदर्य बस्तर दशहरा में अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा है। विदेशी मेहमान भी बस्तर की इस कुदरती खूबसूरती के कायल हो गए हैं और इसे अपने वीडियो कैमरों में कैद करते नजर आ जाते हैं। जितने सुंदर यहां के जंगल, नदियां, चित्रकोट वाटरफॉल और तीरथगढ़ वाटरफॉल हैं, उससे कहीं ज्यादा सुंदर बस्तर का यौवन और तरुणाई है। यह खुशहाल होते बस्तर की एक झलक भी है। भारी बारिश भी इन युवाओं को दशहरा उत्सव में शामिल होने से नहीं रोक पाई। पूरे बस्तर संभाग के अलावा उड़ीसा के लोग भी इस उत्सव में शामिल होने पहुंचे। रथयात्रा का जबरदस्त उत्साह देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था भी मजबूत थी। वर्दी और बिना वर्दी में हजारों महिला पुरुष पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे।
0
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies