
(जगदलपुर) पुलिस ने एडवाइजरी जारी की नवरात्र एवं बस्तर दशहरा में पद यात्रियों के लिए
- 20-Sep-25 12:39 PM
- 0
- 0
0 ओवर स्पीड और ओवर टेक से बचें चालक।
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं एएसपी महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण बस्तर जिला में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं बचाव हेतु संपूर्ण जिला में लोगों को जागरूक किया जा रहा है । 22 सितंबर से नवरात्र पर्व आरंभ हो रही है। जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालुगण , मां दंतेश्वरी की दर्शन करने जिला बस्तर अंतर्गत विभिन्न मार्गों से पैदल यात्रा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचते हैं। श्रद्धालु गण,जगदलपुर से गीदम दंतेवाड़ा मार्ग एवं अन्य मार्ग पर सुरक्षित आवागमन कर सकें। इसी के मद्देनजर शनिवार को बस्तर परिवहन संघ के सभागार जगदलपुर एवं झाडेश्वर समिति नगर नार में ट्रक मालिक एवं चालकों को तथा बस स्टैंड जगदलपुर में ऑटो चालकों को यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश व जानकारी दिए गए कि, सड़क पर चल रहे श्रद्धालु/ पद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन नियंत्रित गति में चलाएं,ओवर स्पीड,एवं ओवर टेक करने से बचें वाहन चलाते समय शराब या अन्य नशा का सेवन न करें। थकान या निंद की स्थिति में वाहन को सुरक्षित स्थान में पार्क कर विश्राम करें, सड़कों पर व सड़क के किनारे वाहन न खड़ा करें, वाहन की सभी प्रकार की लाइट चालू हालत में हो,
रात्रि में यथासंभव हो पदयात्री श्रद्धालु मार्ग पर परिवहन रोक कर सुबह में ही आवागमन करें। वाहन चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। आदि जानकारी आज 20 सितंबर 2025 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग,्रह्यद्ब राजकुमार आडील,्रस्ढ्ढ यतेन्द्र देवांगन यातायात द्वार दी गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रक मालिक एवं ऑटो चालकों के साथ परिवहन संघ के पदाधिकारी एवं यातायात के स्टाफ उपस्थित रहे। एसपी ने ट्रक एवं अन्य वाहन चालकों व पद यात्रियों से अपील की है। सड़क पर आवागमन करते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ऐसे पदयात्री /श्रद्धालुगण जो मां दंतेश्वरी की दर्शन करने दंतेवाड़ा जाने वाले हैं वे विशेष रूप से मार्ग में चलते समय सड़क के बाएं किनारे से होकर चलें। सड़क पर बैठकर विश्राम करने से बचें ,बल्कि सुरक्षित जगह व कैंप पर ही रात्रि में विश्राम करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...