(जगदलपुर) प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सही कैरियर दिशा चुनना बेहद जरूरी है

  • 14-Oct-25 07:45 AM

0 शासकीय महाविद्यालय लोहंडीगुड़ा में ढ्ढस्न्रस् द्वारा कैरियर मार्गदर्शन वेबीनार का आयोजन।
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। नवीन शासकीय महाविद्यालय लोहंडीगुड़ा में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ राजीव गुहे के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार किए गए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के कार्यक्रम नोडल अधिकारी राजीव पाणिग्रही सहायक प्राध्यापक ने की। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों के लिए सही करियर दिशा चुनना अत्यंत आवश्यक हो गया है। इसी उद्देश्य से ढ्ढस्न्रस् द्वारा एक ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी श्री राजीव पाणिग्रही के भाषण से हुआ तत्पश्चात ढ्ढस्न्रस् के विशेषज्ञ वक्ता ने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों जैसे यूपीएससी, सीएसआईआर नेट, यूजीसी नेट, गेट, आईआईटी जैम स्टेट पीएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि कैसे विद्यार्थी अपने रुचि क्षमता और लक्ष्य के अनुसार विषय का चयन करें। तथा अध्ययन की उचित रणनीति बनाएं । कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया। तथा 15 प्रश्नों का टेस्ट भी लिया गया। वेबीनार से विद्यार्थियों  में भविष्य के प्रति नई प्रेरणा और जागरूकता का संचार हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में मुनेश प्रसाद अतिथि व्याख्याता की भागीदारी रही। तथा विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन  लीलेश्वर प्रसाद यादव, देवेंद्र देवांगन, मधु तथा कार्यक्रम के अंत में प्रतिवेदन का कार्य डॉक्टर सोहद्रा दीवान एवं सपना राय ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ  का सहयोग सराहनीय रहा।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment