(जगदलपुर) प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बच्चों संग बढ़ाई सामुदायिकता

  • 17-Sep-25 11:41 AM

० बढ़ चढ़ कर बच्चों ने लिया हिस्सा।

केशव सल्होत्रा =

जगदलपुर ,17 सितंबर (आरएनएस):  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला भैरमगंज में स्कूल के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया । साथ ही न्यौता भोज कार्यक्रम में माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन करके एक अनोखी पहल की। इस आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । न्योता भोज के पूर्व शाला के शिक्षकों ने अपने विधायक को तिलक चंदन लगाकर शाला में स्वागत कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्री देव ने कहा कि न्योता भोजन कार्यक्रम से समाज के लोगों में समुदायिक सहभागिता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य किसी भी खुशी के अवसर पर यह न्योता भोज शासकीय विद्यालयों में करा सकते हैं। ऐसे आयोजन से स्कूल और समुदाय के बीच के संबंध मजबूत होते हैं । इस दौरान जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, विद्याशरण तिवारी एवं शिक्षा विभाग के जे डी राकेश पाण्डेय, डीईओ बलिराम बधेल ,बीईओ अनिल दास,एबीओ राजेश गुप्ता,प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनीषा महापात्र व शिक्षक, शिक्षाएं उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment