![](Ginews/upload/678530112024131310mahdei.jpg)
(जगदलपुर) प्रधानमंत्री आवास योजना : अब महदेई को धूप-बारिश में नहीं होती चिंता,पक्के मकान का सपना पूरा हुआ
- 30-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 30 नवम्बर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से कई लोगों का पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है। इस योजना के कई लाभार्थी में से एक 58 वर्षीय महदेई है। जगदलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खुटपदर निवासी श्रीमती महदेई ने बताया कि उनके 4 सदस्यीय परिवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरे वाला पक्का मकान बनाया है। जिसके लिए एक लाख 30 हजार (चार किश्तों मे प्रथम किश्त 25 हजार, द्वितीय किश्त 45 हजार, तृतीय किश्त 45 हजार और चतुर्थ किश्त 15 हजार) में राशि योजना के अंतर्गत दी गई। इसके अतिरिक्त राशि की व्यवस्था आवास निर्माण में नियोजित होकर मजदुरी का कार्य किये, जिसमे महात्मा गांधी नरेगा से उन्हें 95 दिवस का मजदुरी भुगतान प्राप्त हुआ। उसे भी जोड़कर मकान बनाने के लिए किया।महदेई ने बताया कि सामग्री न्यूनतम दर में उपलब्ध कर निर्माण कार्य में लगाये जाने से आवास निर्माण कार्य में कोई दिक्कत नहीं हुई।पक्का आवास मिलने से महदेई खुशी जाहिर करते हुए बताती है कि वे एक गरीब परिवार की महिला हूं। मेरे परिवार के द्वारा मजदूरी कर भरण पोषण किया जाता है। मैं एक छोटे से झोपडीनुमा मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी।। बरसात के दिनों में पानी छत से टपकता था। मुझे पंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी प्राप्त हुई। इस योजना में मेरा नाम 02 कमरे वाली सूची में था। मैने अपना आवेदन ग्राम पंचायत में जमा किया। मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी?। समय सीमा में हमने निर्माण कार्य को पूरा किया। मैंने दो कमरा पक्का एक किचन वाला मकान का निर्माण किया।अब मैं बारिश, धुप से सुरक्षित जीवन यापन कर रही हूँ।
Related Articles
Comments
- No Comments...