
(जगदलपुर) बजरंग दल 40वां स्थापना दिवस: युवाओं में शौर्य, सेवा और संस्कार की लौ जली
- 08-Oct-25 02:37 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। देशभर के हिंदू युवाओं के प्रेरक संगठन बजरंग दल ने अपने 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल धर्म और शौर्य का प्रतीक था, बल्कि युवाओं में सेवा, अनुशासन और संस्कार की भावना को भी प्रज्वलित करने वाला संदेश साबित हुआ।
इस पावन अवसर पर 8 अक्टूबर 2025 को संध्या 6:30 बजे अंजनेश्वर हनुमान मंदिर, एफसीआई गोदम के सामने हनुमान पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं था, बल्कि संघठन के विस्तार और हिन्दू जनमानस की प्रगति को बढ़ावा देने का एक सशक्त प्रयास था। सभी सनातनी बंधु, श्रद्धालु और समाज के नागरिक इसमें उपस्थित होकर महाबली हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के साथ संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखा रहे थे। बजरंग दल का यह स्थापना दिवस कार्यक्रम युवाओं को देशभक्ति, सेवा, अनुशासन और संस्कार के मार्ग पर प्रेरित करने का सशक्त संदेश रहा। महाबली हनुमान जी के आशीर्वाद से यह आयोजन न केवल सामाजिक और धार्मिक जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि जन कल्याण और समाजसेवा की भावना को भी मजबूत किया। इस कार्यक्रम में विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला गौ रक्षा संवर्धन विष्णु ठाकुर, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, नगर अध्यक्ष प्रतीक गुरु, नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, नगर शाखा संयोजक अजय प्रताप सिंह, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख तमिस राव, नगर शाखा गौ रक्षा प्रमुख पवन राजा, रवि नेताम, योगेश सिंह, अजय यादव, जस बजरंगी, रोहित झा और असीस निखिल सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संघठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी में शौर्य और नैतिक मूल्यों का संचार करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है। यह आयोजन स्थानीय समाज के लिए प्रेरणास्रोत और युवाओं के लिए मार्गदर्शन का अवसर बन गया। सभी श्रद्धालु और समाजसेवी इस आयोजन में उपस्थित होकर हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेकर लौटे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...