
(जगदलपुर) बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले आईईडी बम के साथ रंगे हाथों पकड़े गए माओवादी
- 29-Oct-23 02:56 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, बस्तर रेंज जगदलपुर, जिला बस्तर, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव, कांकेर रेंज कांकेर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जिला कांकेर के आदेशानुसार एवं रमेश राम कमाण्डेंट, 30 वी वाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में डीआरजी बल एवं बीएसएफ का संयुक्त बल दिनांक 28.10.2023 को चिलपरस एवं आलपरस क्षेत्र में नक्सली गतिविधीयों की आसूचना पर डीआरजी (ए) फाल्कॉन टीम अंतागढ़ एवं 30 वीं वाहिनी कैम्प चिलपरस से बीएसएफ का संयुक्त बल बीएसएस कैम्प चिलपरस से नक्सली गश्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे। जब गश्ती पार्टी चिलपरस से रवाना होकर सर्चिंग करते दोपहर 03.00 बजे चिलपरस नयापारा की और आगे बढ़ रहे थे, उसी समय चिलपरस नयापारा पहाड़ी जंगल के पास कुछ लोग संदिग्ध हालत में भागने लगे, जिन्हें गश्ती पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडऩे के पश्चात् पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम ( 1 ) सानु कोमरा पिता दुखराम कोमरा, उम्र 23 वर्ष, जाति गोड़, साकिन बेड़ापारा आलपरस ( 2 ) अर्जुन कुमार साहू पिता शोभाराम साहू, उम्र 22 वर्ष, जाति तेली, साकिन बेड़ापारा आलपरस, थाना कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर (छ.ग.) के रहने वाले बताये तथा दोनों प्रतिबंधित माओवादी संगठन में पिछले 03 वर्ष से जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये तथा इनके पास रखे थैले को तलाशी लेने पर (01) सानु कोमरा के पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के थैला में लाल एवं काले रंग का वायर एक बंडल, डेटोनेटर 09 नग, स्वीच 01 नग, काले रंग की प्लास्टिक रस्सी 03 बंडल, विस्फोटक के साथ उपयोग में लाये जाने वाला छर्रा (स्पीलिन्टर) 02 पैकेट एवं लोहे का टुकड़ा लगभग 01 कि.ग्रा. एवं एक नग मोबाईल मिला तथा (2) अर्जुन कुमार साहू के पास 02 नग लोहे का पाईप बम एवं एक नग मोबाईल मिला । विस्तृत पूछताछ करने पर सानु कोमरा एवं अर्जुन कुमार साहू द्वारा उक्त सामाग्री को चिलपरस पहाड़ी में नक्सली कमांडर मैनु नेगी निवासी कोयापारा, सगनु निवासी बड़ेपारा आलपरस, पार्वती तथा एक और महिला नक्सली के द्वारा देना बताये तथा आज शाम रात्रि में सुरक्षा जवानों को नुकसान पहुचाने के लिए चिलपरस-छुट्टा के मध्य सड़क पर लगाने बोले थे। उक्त सक्रिय नक्सल सदस्यों को पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों द्वारा घेराबंदी कर रंगे हाथ पकडऩे से नक्सलियों का सुरक्षा जवानों के विरूद्ध एक बड़ी घटना की योजना को असफल किया गया है। माओवादियों के विरूद्ध थाना कोयलीबेड़ा में धारा 120बी भादवि., 3, 5 वि.प. अधि., 38(2) 39 (2) वि.वि.कि.क.निवा. अधि. का अपराध कायम कर गिरफ्तार माओवादी (1) सानु कोमरा पिता दुखराम कोमरा, उम्र 23 वर्ष, जाति गोड़, साकिन बेड़ापारा आलपरस (2) अर्जुन कुमार साहू पिता शोभाराम साहू, उम्र 22 वर्ष, जाति तेली, साकिन बेड़ापारा आलपरस, थाना कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर (छ.ग.) को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...