(जगदलपुर) बस्तर दशहरा के लिए रथ निर्माण जोर शोर से जारी

  • 14-Sep-25 03:24 AM

0 रथ निर्माण प्रक्रिया देखने पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग
जगदलपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा महोत्सव के लिए रथ निर्माण जोर शोर से चल रहा है। रथ निर्माण प्रक्रिया देखने लोग पहुंच रहे हैं और शिल्पी अपने काम में मशगूल हैं। बस्तर दशहरा के दौरान बस्तर घूमने आने वाले लोगों को यहां की कला, संस्कृति, परंपराओं और पर्व त्यौहारों को लेकर बड़ी जिज्ञासा रहती है। यहां आने वाले लोग मंदिर में पहुंच कर माई दंतेश्वरी के दर्शन करते हैं।


फिर वे निकट ही सिरहासार भवन के पास जारी रथ निर्माण कार्य को भी देखने आते हैं। साल वृक्ष से बनने वाले इस रथ को विशेष जाति के लोग ही परंपरागत तरीके से बनाते हैं। जगदलपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर कुरंदी के जंगल से साल के पेड़ों को सरकारी सुरक्षा के बीच पूजा पाठ करने के बाद काट कर यहां लाया जाता है। यहां बस्तर वन विभाग और राजस्व विभाग की देखरेख में रथ का निर्माण शुरू किया जाता है। पर्यटक और स्थानीय नागरिक भी इस निर्माण कार्य को देखने पहुंच रहे हैं।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment