(जगदलपुर) बस्तर दशहरा मावली परघाव के लिए ट्रैफि क एडवायजरी जारी, आमजन के लिए रूट व पार्किंग व्यवस्था तय

  • 30-Sep-25 07:15 AM

जगदलपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के अंतर्गत मावली परघाव कार्यक्रम के मद्देनजर जगदलपुर शहर में आज शाम को भारी भीड़ उमडऩे की संभावना को देखते हुए बस्तर पुलिस ने सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। यह एडवायजरी आज 1 अक्टूबर को सुबह 07:00 बजे से रात 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
कार्यक्रम स्थल कुटरू बाड़ा के सामने संजय मार्केट क्षेत्र में रात 8 बजे से मावली परघाव की शुरूआत होगी, जिसे देखने भारी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक पैदल और वाहनों के माध्यम से पहुँचने की संभावना है। इसी के मद्देनजर वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाले आम नागरिकों हेतु पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
रायपुर, भानपुरी, बकावण्ड व लालबाग की ओर से आने वाले लोग अपने वाहनों को लालबाग ग्राउंड, बस्तर क्लब और जेल रोड स्थित पार्किंग स्थलों में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुँच सकेंगे। वहीं ओडि़सा, नगरनार और चांदनी चौक की दिशा से आने वाले लोग पुरानी मंडी और वीर सावरकर भवन के सामने पार्किंग का उपयोग कर सकेंगे।
दंतेवाड़ा, तोकापाल और दरभा की ओर से आने वाले नागरिकों को प्रियदर्शनी स्टेडियम के सामने, बस्तर हाई स्कूल मैदान, पुराना मंडी और जिला शिक्षा कार्यालय के सामने पार्किंग में वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त चित्रकोट, मारडूम, लोहंडीगुड़ा, अनुपमा चौक, दलपत सागर व समुंद चौक से आने वाले लोग संजय मार्केट, विवेकानंद स्कूल मैदान, दलपत सागर क्षेत्र और भोला गैरेज के सामने स्थित मैदानों का उपयोग पार्किंग हेतु कर सकेंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी पार्किंग स्थल वाहन उपलब्धता के आधार पर उपयोग में लाए जाएंगे और भीड़ की स्थिति में वैकल्पिक स्थानों की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के मुख्य मार्ग – संजय मार्केट चौक से मिताली चौक तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। इस मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
साथ ही, दिन भर के लिए शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी। ये वाहन आड़ावाल-तेलीमारेंगा बाईपास मार्ग का प्रयोग कर सुकमा व दंतेवाड़ा की ओर आ-जा सकेंगे। यात्री बसों को हालांकि अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही संचालन की अनुमति दी गई है।
आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
बस्तर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, धैर्य और संयम बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी मार्गदर्शन के अनुसार पार्किंग स्थल व पैदल मार्ग का उपयोग कर कार्यक्रम का शांतिपूर्वक आनंद लें।
०००००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment