(जगदलपुर) बस्तर दशहरा रथ निर्माण स्थल पर युवक की अनुशासनहीन हरकत, कारीगरों ने की जमकर पिटाई

  • 23-Sep-25 05:26 AM


जगदलपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। बस्तर की आस्था और परंपरा का प्रतीक माने जाने वाले दशहरा रथ निर्माण स्थल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक सिरहासार भवन में घुस आया और वहां बिरियानी खाने लगा। युवक की इस अनुशासनहीन हरकत से रथ निर्माण में जुटे कारीगरों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने युवक को पकड़कर रस्सी से बांधा और जमकर पिटाई कर दी।


)
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक की पहचान गंगा नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई।
गौरतलब है कि बस्तर दशहरा न केवल एक पर्व है, बल्कि यह बस्तर की संस्कृति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। रथ निर्माण स्थल को बेहद पवित्र माना जाता है, और वहां किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या अपवित्र आचरण को समाज स्वीकार नहीं करता।
कारीगरों का कहना है कि शराब के नशे में इस तरह का अपमानजनक व्यवहार परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment