(जगदलपुर) बीजापुर जिले को 263 करोड़ 66 लाख से अधिक की लागत से 209 के विकास कार्यों की सीएम देंगे सौगात

  • 03-Oct-24 01:52 AM

जगदलपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। बीजापुर जिले को 263 करोड़ 66 लाख से अधिक की लागत से 209 के विकास कार्यों की सीएम सौगात देंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  228 करोड़ 53 लाख के 145 विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे और 35 करोड़ 13 लाख के 64 विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे।इसके अलावा कार्यक्रम में नक्सल पुनर्वास नीति के अंतर्गत नक्सल पीडि़त परिवार के आश्रितों को शासकीय नियुक्ति आदेश का वितरण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंर्तगत गृह प्रवेश (चाबी वितरण) और आवास स्वीकृति पत्र, तेंदूपत्ता बोनस वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राशि का वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त नियद नेल्लानार हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण, स्व सहायता समूह चक्रीय निधि, आय, जाति-निवास प्रमाण पत्र, खेल सामग्री का वितरण किया जाएगा।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment