
(जगदलपुर) भाभा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र जगदलपुर में दीक्षांत समारोह आयोजित
- 19-Sep-25 02:42 AM
- 0
- 0
जगदलपुर, 19 सितम्बर (आरएनएस)। भाभा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र जगदलपुर में 19 वां दीक्षांत समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संजय पांडे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अर्पण सरकार, शुभम विश्वास, श्रीमती बीटी विश्वास सहित अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संजय पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि कौशल ही आज की सबसे बड़ी शक्ति है। हमें शिक्षा और प्रशिक्षण का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनना होगा। यदि हम मेहनत और लगन से कार्य करेंगे तो न केवल हमें अच्छे रोजगार मिलेंगे, बल्कि हम उद्यमिता के माध्यम से दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने दीक्षांत प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खेमसिंह देवांगन ने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। छात्रों को अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए। विशिष्ट अतिथि अर्पण सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उद्योगों में रोजगार पाने के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी। अंत में उपस्थित समस्त अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने कौशल व शिक्षा का सदुपयोग कर अच्छे रोजगार प्राप्त करें और भविष्य में सफल उद्यमी बनकर समाज को भी रोजगार प्रदान करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...