(जगदलपुर) भीमसेन जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, फोटो खींचते समय युवक की डूबने से मौत

  • 30-Sep-25 06:06 AM


जगदलपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। बस्तर जिले के तोंगपाल क्षेत्र में स्थित भीमसेन जलप्रपात में सोमवार को एक दुखद हादसे में 18 वर्षीय युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, विकास मरकाम नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने आया था। इसी दौरान फोटो खींचते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर पड़ा। तेज बहाव के चलते विकास गहराई में चला गया और डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल की टीम मौके के लिए रवाना हुई। चूंकि यह इलाका धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, इसलिए जवानों को वहां तक पहुंचने के लिए विशेष रोड ओपनिंग पार्टी की सहायता लेनी पड़ी। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं सुरक्षा बलों की सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment